कांग्रेस के नए कप्तान पर दिल्ली में मंथन, इस नेता के नाम पर बन सकती है सबकी सहमति

शनिवार को हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संभावना जताई जा रही है कि दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है। मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह की स्थिति पर आज विराम लग सकता है। दिल्ली में कांग्रेस वर्गिग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी की बैठक में निर्णय होगा। खबरों के अनुसार इस बैठक में रायशुमारी के लिए समूह बनाए जाएंगे।
Sources: Congress Working Committee(CWC) will shortly meet first, then will be divided into five groups, and discussions(on next party chief) will be held with state unit leaders according to regions pic.twitter.com/On0a7LJlbw
— ANI (@ANI) August 10, 2019
रायशुमारी के बाद दोबारा कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक होगी। शनिवार को हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संभावना जताई जा रही है कि दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है। मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं। मुकुल वासनिक सबसे लंबे समय तक लगातार कांग्रेस महासचिव रहे हैं। इसके अलावा मुकुल वासनिक राजीव गांधी फाउंडेशन के भी सदस्य रहे हैं, इससे साफ होता है कि वह गांधी परिवार के बेहद करीबी हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
Delhi: Congress Working Committee (CWC) meeting underway at party office. pic.twitter.com/2RbzDziJXo
— ANI (@ANI) August 10, 2019
अन्य न्यूज़












