सेबी ने कश्मीर के लोगों को वित्तीय मामलों में जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

SEBI Kashmir
Prabhasakshi

सेबी के एक अधिकारी ने श्रीनगर में प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए कहा कि निवेशकों और युवाओं को निवेशक शिकायत निवारण तंत्र के बारे में शिक्षित किया गया ताकि वे शिकायतों को दर्ज करा सकें और समाधान हासिल कर सकें।

श्रीनगर। बाजार नियामक सेबी निवेशकों के लिए अक्सर जागरूकता कार्यक्रम चलाता रहता है ताकि वह शेयर बाजारों या म्युचुअल फंड में निवेश करते समय सावधान रहें और किसी प्रकार के भ्रमजाल में फंसकर अपनी धनराशि को ना गंवाएं। इसी कड़ी में सेबी की ओर से श्रीनगर में एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि जम्मू-कश्मीर के लोग वित्तीय मामलों में निर्णय लेते समय सावधानी बरतें और पैसे को दोगुना करने या छोटे निवेश पर बड़ा लाभ देने जैसे लुभावने वादों और ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित कर्मचारी जम्मू में ट्रांसफर की मांग पर अड़े, विरोध प्रदर्शन हुआ तेज

सेबी के एक अधिकारी ने प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए कहा कि निवेशकों और युवाओं को निवेशक शिकायत निवारण तंत्र के बारे में शिक्षित किया गया ताकि वे शिकायतों को दर्ज करा सकें और समाधान हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि निवेशकों को कुछ वित्तीय उत्पादों के बारे में शिक्षित किया गया जिनमें वे निवेश कर सकते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले निवेशकों ने कहा कि कश्मीर में स्टॉक मार्केट एक्सचेंज के संबंध में ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए इस जागरूकता कार्यक्रम के जरिये से हमें काफी लाभ हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़