जारी सियासी उठापटक के बीच NCP नेता बोले, शिवसेना को करना चाहिए CM पद का दावा

sena-should-stake-claim-to-cms-post-advises-bhujbal
[email protected] । Nov 8 2019 8:21AM

पूर्व शिवसेना नेता भुजबल ने कहा कि अगर वह (शिवसेना) समर्थन मांगती है तो कांग्रेस और राकांपा ‘‘सकारात्मक रूप’’ से विचार करेंगी।

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आने के बीच राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बृहस्पतिवार को सुझाव दिया कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करना चाहिए। पूर्व शिवसेना नेता भुजबल ने कहा कि अगर वह (शिवसेना) समर्थन मांगती है तो कांग्रेस और राकांपा ‘‘सकारात्मक रूप’’ से विचार करेंगी। भुजबल ने 1990 के दशक में शिवसेना छोड़ दी थी।

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सरकार बनाने में देरी के कानूनी पहलुओं पर हुई चर्चा

भुजबल ने पत्रकारों से कहा कि मैंने चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद कहा था कि शिवसेना को फैसला करना चाहिए कि उसे मुख्यमंत्री का पद चाहिए या उपमुख्यमंत्री का...उसे साहस दिखाना चाहिए और मुख्यमंत्री पद का दावा करना चाहिए...जब वह कोई प्रस्ताव (समर्थन मांगने) भेजेगी, तो कांग्रेस-राकांपा निश्चित तौर पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़