अलगाववादियों ने हड़ताल के आह्वान को 20 तक बढ़ाया

[email protected] । Oct 13 2016 10:32AM

कश्मीर में पिछले 96 दिनों से चल रही अशांति का नेतृत्व कर रहे अलगाववादियों ने 20 अक्तूबर तक बंद के आह्वान को बढ़ा दिया है। यह हड़ताल चौथे महीने में प्रवेश कर गई है।

श्रीनगर। कश्मीर में पिछले 96 दिनों से चल रही अशांति का नेतृत्व कर रहे अलगाववादियों ने 20 अक्तूबर तक बंद के आह्वान को बढ़ा दिया है। वहीं, लोगों ने अपनी सामान्य गतिविधियां बहाल करनी शुरू कर दीं। आगामी हफ्ते के लिए नये विरोध प्रदर्शन कैलेंडर में हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी, नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक समेत अलगाववादी खेमे ने लोगों से शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन की ओर बढ़ने को कहा है।

उसने सामाजिक और धार्मिक संगठनों से ट्रांसपोर्टरों की मदद के लिए धन जुटाने के लिए 16 अक्तूबर को ‘घर-घर’ अभियान शुरू करने का भी आह्वान किया। ये ट्रांसपोर्टर मौजूदा हड़ताल की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यह हड़ताल चौथे महीने में प्रवेश कर गई है। अलगाववादी खेमे ने बुधवार को यहां संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘सभी चालकों, कंडक्टरों, ऑटो रिक्शा मालिकों, कैब मालिकों और मेटाडोर मालिकों की मोहल्ला स्तर पर सूची तैयार करें और हरसंभव तरीके से उनकी मदद करें।’’ प्रस्तावित विरोध कैलेंडर में 15 से 20 अक्तूबर के बीच रोजाना शाम को पांच बजे से 14 घंटे की ढील भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़