गांधी परिवार से SPG वापस लेने पर बोले शाह, सुरक्षा बदली गई है, हटाई नहीं गई

shah-said-on-withdrawal-of-spg-from-gandhi-family-security-has-been-changed-not-removed
अभिनय आकाश । Dec 3 2019 4:41PM

एसपीजी बिल पर गृह मंत्री अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में कानून सबके लिए बराबर होता है, एक परिवार के लिए अलग कानून नहीं होता। हम परिवार का विरोध नहीं करते हैं। हम परिवारवाद का विरोध करते हैं।

लोकसभा के बाद आज एसपीजी बिल को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। भारी हंगामे के बाद कांग्रेस ने संदन से वॅाकआउट किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बोलते हुए कहा कि इस बिल को लेकर के जो भ्रांतियां हैं वह मैं दूर करना चाहता हूं दो सदस्यों ने जो कहा कि इस बिल को दो परिवारों को ध्यान में रखकर के लाया गया यह हकीकत नहीं है। देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई गई। चंद्रशेखर जी, वी पी सिंह जी, नरसिम्हा राव जी, आई के गुजराल जी और मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा को भी बदलकर जेड प्लस किया गया है।

लेकिन कांग्रेस ने कोई नाराजगी नहीं दिखाई। लोकतंत्र में कानून सबके लिए बराबर होता है, एक परिवार के लिए अलग कानून नहीं होता। हम परिवार का विरोध नहीं करते हैं। हम परिवारवाद का विरोध करते हैं। तीनों लोगों को वो सुरक्षा दी है जो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास है। देश में सर्वोच्च सुरक्षा उन्हें प्रदान की गई है। मगर एसपीजी सुरक्षा ही मिले, ऐसा कहना तो उचित नहीं है। तीनों लोगों को वो सुरक्षा दी है जो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास है। देश में सर्वोच्च सुरक्षा उन्हें प्रदान की गई है। मगर एसपीजी सुरक्षा ही मिले, ऐसा कहना तो उचित नहीं है। शाह ने कहा कि कोई प्रधानमंत्री न रहते हुए भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा मांगे तो ऐसा नहीं होता। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़