शाजापुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद आगजनी, धारा 144 लागू

Shajapur violent clashes broke out between the two communities
[email protected] । Jun 16 2018 5:06PM

मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद हुई आगजनी एवं पथराव की घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दिया है।

शाजापुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में आज दो गुटों के बीच संघर्ष के बाद हुई आगजनी एवं पथराव की घटना से उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दिया है। स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाली अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है।

उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।

इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया। उन्होंने बताया, इसके अलावा उपद्रवियों ने नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में तोड़फोड़ भी की। बघेल ने बताया, ‘‘पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिये उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़