शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

Parkash Singh Badal
ANI

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्रिक संबंधी परेशानी के बाद सोमवार शाम को यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्रिक संबंधी परेशानी के बाद सोमवार शाम को यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल (94) को स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस्ड कार्डिएक सेंटर’ में भर्ती कराया गया है और उनका चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा।

इसे भी पढ़ें: भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

सूत्रों ने बताया कि बादल ने गैस्ट्रिक संबंधी कुछ परेशानी बताई थी और उन्हें एक बार उल्टी हुई लेकिन उनकी हालत स्थिर है। सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है। इस साल की शुरुआत में बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश आग: दमकल कर्मी तीसरे दिन भी आग बुझाने को करते रहे मशक्कत, मृतकों की संख्या 41 पहुंची

फरवरी में, उन्हें कोविड के बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़