समर्थन पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल के अतिरिक्त समय न देने पर शिवसेना SC पहुंची

shiv-sena-reaches-sc-for-not-giving-additional-time-to-governor-to-hand-over-support-letter
[email protected] । Nov 12 2019 4:38PM

शिवसेना के नेताओं ने सरकार गठन के दावे के लिए सोमवार रात साढ़े सात बजे की समयसीमा से पहले राज्यपाल से मुलाकात की थी। पार्टी नेता अनिल परब ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘शिवसेना ने अतिरिक्त समय न देने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए आवश्यक समर्थन पत्र सौंपने के वास्ते अतिरिक्त समय न देने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्णय के खिलाफ शिवसेना मंगलवार को उच्चतम न्यायालय पहुंची। राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश से पहले राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में लगी रही शिवसेना दोनों दलों से आवश्यक समर्थन पत्र नहीं जुटा पाई थी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश! राज्यपाल कोश्यारी ने भेजा पत्र

शिवसेना के नेताओं ने सरकार गठन के दावे के लिए सोमवार रात साढ़े सात बजे की समयसीमा से पहले राज्यपाल से मुलाकात की थी। पार्टी नेता अनिल परब ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘शिवसेना ने अतिरिक्त समय न देने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध कायम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई दौरा टाला

हमने राज्यपाल से आवश्यक समर्थन पत्र सौंपने के लिए तीन दिन का समय देने का आग्रह किया था। हम बाद में शक्ति परीक्षण में अपना बहुमत साबित कर सकते थे।’’ उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उच्चतम न्यायालय में शिवसेना का प्रतिनिधित्व करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़