विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सत्ता का किया जा रहा इस्तेमाल: शिवसेना

Shiv Sena says Power and money being used to muzzle opposition voice

भांडुप नगर निकाय उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सत्ता और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा ‘भ्रष्ट’ तरीकों से चुनाव जीते जा रहे हैं।

मुंबई। भांडुप नगर निकाय उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सत्ता और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा ‘भ्रष्ट’ तरीकों से चुनाव जीते जा रहे हैं।

शिवसेना मुख पत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, ‘‘देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जहां राजनीतिक विपक्ष की आवाजों को दबाया जा रहा है। सभी संभव भ्रष्ट तरीकों से चुनाव जीते जा रहे हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘विपक्ष की आवाजों को दबाने के लिए सत्ता और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस तरह का माहौल देश, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए खतरनाक है। ’’शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा नीत गठबंधन सरकार में सहयोगी है। हालांकि पार्टी ने कई मुद्दों पर अलोचनात्मक रूख अख्तियार किया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़