शिवपाल का छलका दर्द, बोले- मांगी थी 100 सीटें... मिली एक, फिर भी अखिलेश को माना नेता

akhilesh shivpal
अंकित सिंह । Feb 8 2022 4:29PM

शिवपाल यादव कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन भाजपा को हराने के लिए अखिलेश का गठबंधन स्वीकार किया। मैंने अपनी पार्टी को कुर्बान की लेकिन आखिर मुझे क्या मिला?

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर दांव-पेंच लगातार जारी है। इन सबके बीच शिवपाल यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवपाल यादव का दर्द सामने आया है। शिवपाल यादव ने दावा किया कि अखिलेश यादव से अपनी पार्टी के लिए 100 सीटों की मांग की थी। लेकिन मुझे सिर्फ 1 सीटें मिली है। इसके बावजूद भी मैंने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है। शिवपाल यादव कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन भाजपा को हराने के लिए अखिलेश का गठबंधन स्वीकार किया। मैंने अपनी पार्टी को कुर्बान की लेकिन आखिर मुझे क्या मिला?

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । अखिलेश के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी, शिवपाल को भी मिला वॉकओवर

आपको बता दें कि 2017 में अखिलेश यादव से अनबन के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी बना ली थी। शिवपाल यादव जसवंत नगर से फिलहाल विधायक हैं। शिवपाल यादव बता रहे हैं कि अखिलेश से शुरू में उन्होंने 65 सीटों की मांग की थी, लेकिन कहा गया कि ज्यादा है। इसके बाद 45 सीटें बोली, इसे भी मानने से इनकार किया गया। मैंने फिर 35 सीटों का प्रस्ताव रखा लेकिन बदले में मुझे सिर्फ एक सीट मिली है। आपको बता दें कि शिवपाल यादव अपने बेटे के लिए भी टिकट चाहते थे लेकिन वह भी मना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव ने अखिलेश से गठबंधन तो कर लिया लेकिन अंदर खाने में वे खुश नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: UP में कांग्रेस और सपा में गुप्त गठबंधन! चुनाव में की चाचा भतीजे की राह आसान या फिर अमेठी-रायबरेली पर ध्यान

जानकारी तो यह भी है कि शिवपाल यादव इस बार गुन्नौर सीट से खुद को चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे जबकि जसवंत नगर से बेटे आदित्य यादव के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन उनकी इस मांग को भी नहीं माना गया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 403 सीटों पर चुनाव होंगे। जसवंतनगर में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 10 मार्च में आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़