शिवराज का दावा, MP में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की हुई एकतरफा जीत

शिवराज से कहा कि इसी तरह प्रदेश की 312 जनपद पंचायतों में से भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 227 में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है, जबकि 20 अन्य विजयी प्रत्याशी भी पार्टी से जुड़े थे और शेष 64 सीटों पर कांग्रेस विजयी रही है।
इसे भी पढ़ें: मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवा कर इतिहास रचने जा रही है शिवराज सरकार
शिवराज से कहा कि इसी तरह प्रदेश की 312 जनपद पंचायतों में से भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 227 में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है, जबकि 20 अन्य विजयी प्रत्याशी भी पार्टी से जुड़े थे और शेष 64 सीटों पर कांग्रेस विजयी रही है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के चुनाव में प्रदेश के कुल 51 जिलों में से 41 पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के शहरी प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।
अन्य न्यूज़












