दलितों पर गोलीबारीः गुजरात सरकार ने एसआईटी बनाई

अहमदाबाद। गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले के थांगद में तीन दलितों की गोली मारकर हत्या करने की घटना के चार साल बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्णय किया है। सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में आज बताया गया कि दलित नेताओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एसआईटी गठित करने का निर्णय किया। विज्ञप्ति में राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के हवाले से कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कैबिनेट मंत्री आत्माराम परमार, पूर्व मंत्री रमन लाल वोरा और राज्यसभा सदस्य शंभूप्रसाद टुंडिया सहित दलित नेताओं के आग्रह पर यह निर्णय किया।’’
सरकार ने विशेष अदालत का गठन करने और मामले में तेजी लाने के लिए विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति करने का भी निर्णय किया है। सरकार ने मारे गए हरेक व्यक्ति के परिजन को दो––दो लाख रूपये अतिरिक्त मुजावजा देने का भी निर्णय किया है जो पहले के मुआवजे के अतिरिक्त होगा। उना शहर में दलितों को पीटे जाने की घटना के बाद थांगद पुलिस गोलीबारी मामला प्रकाश में आया।
अन्य न्यूज़