दुकानदार के बेटे ने पास की यूपीएससी की परीक्षा, हासिल किया 202वां स्थान

UPSC
Google common license

महाराष्ट्र में दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा पास की।लातूर की उदगीर तहसील के हंदरगुली गांव के निवासी रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सोमवार को घोषित परिणामों में 202वां स्थान हासिल किया है।

लातूर (महाराष्ट्र)।महाराष्ट्र के एक गांव में एक दुकानदार के बेटे ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है। लातूर की उदगीर तहसील के हंदरगुली गांव के निवासी रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सोमवार को घोषित परिणामों में 202वां स्थान हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण तूफान ने ली 2 की जान, सैकड़ों पेड़ उखड़े

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लातूर के जवाहर नवोदय विद्यालय से हासिल की और पुणे से इंजीनियरिंग में स्नातक किया। सब्बनवाड़ के अनुसार, उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की। सब्बनवाड़ के पिता एक दुकानदार और मां गृहिणी हैं। यूपीएससी के अनुसार, कुल 685 उम्मीदवार - 508 पुरुष और 177 महिलाओं - ने सफलता प्राप्त की है और आयोग द्वारा विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए उनकी सिफारिश की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़