मोमिनपुर हिंसा के पीछे अलकायदा, ISIS का हाथ? शुभेंदु अधिकारी का दावा- 5 हजार हिंदुओं ने कोलकाता छोड़ दिया

ममता बनर्जी के सबसे करीबी विश्वासपात्र से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बने अधिकारी ने ये भी आरोप लगाया कि हिंसा के बीच 5,000 हिंदू कोलकाता से पलायन कर गए हैं। हम दावा कर रहे हैं कि 5,000 हिंदू कोलकाता से चले गए।
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में रविवार की हिंसा के पीछे अल कायदा और आईएसआईएस का हाथ हैं। ममता बनर्जी के सबसे करीबी विश्वासपात्र से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बने अधिकारी ने ये भी आरोप लगाया कि हिंसा के बीच 5,000 हिंदू कोलकाता से पलायन कर गए हैं। हम दावा कर रहे हैं कि 5,000 हिंदू कोलकाता से चले गए। मैं कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को चुनौती दे रहा हूं कि (कम से कम) आपके तीन अधिकारी इस घटना में घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारी अस्पताल में हैं।
इसे भी पढ़ें: स्कूल भर्ती घोटाला मामले में कोर्ट ने पूर्व मंत्री चटर्जी की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ाई
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आपने क्षेत्र में भाजपा नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। हम अपने हाथों में हिंसा की तस्वीरें ले रहे हैं। अब आप समझ सकते हैं कि आपने अपने मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना है। इन्होंने आगजनी और तोड़फोड़ की है। हम नहीं चाहते कि बंगाली हिंदू अब पलायन करें। हमने बंगाल के राज्यपाल और गृह मंत्री को मोमिनपुर झड़पों के बारे में सबूत के साथ एक पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें: Durga Puja Celebration | देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का समापन
मोमिनपुर में हुई हिंसक झड़पों पर यह राज्य में अलगाववादी राजनीति का सबूत है। हम चाहते हैं कि सीएपीएफ के अधिकारी अपने हाथ में लें और एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए... सुकांत मजूमदार को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था। यह बंगाल पुलिस नहीं है, यह ममता पुलिस है। मोमिनपुर हिंसा पर टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी गिद्धों की राजनीति कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने हर संभव कोशिश की। बीजेपी भड़का रही है और इसे रंग देने की कोशिश कर रही है. आदर्श रूप से कोई संघर्ष नहीं होना चाहिए, लेकिन वे हुए अब यह नियंत्रण में है। बीजेपी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके राज्यों में क्या हो रहा है - गैंगरेप, हत्याएं। यहाँ सब ठीक है, केंद्रीय बल क्या करेगा?
अन्य न्यूज़












