Karnataka: सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र पर लगाया यह बड़ा आरोप, बोले- क्या भारत सरकार मर चुकी है?

Siddaramaiah
ANI
अंकित सिंह । Mar 15 2023 7:07PM

कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या कर्नाटक सरकार मर चुकी है? यह संघीय व्यवस्था में किराया नहीं है, और यह अच्छी बात नहीं है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार के वरिष्ठ नेता बयान दे रहे हैं।

कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। यही कारण है कि वहां की राजनीति भी दिलचस्प है। इन सब के बीच कर्नाटक के बड़े कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सिद्धारमैया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने महाजन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक से संबंधित 865 गांवों में महात्मा ज्योतिभा फुले जन आरोग्य योजना शुरू की। चूंकि महाराष्ट्र सरकार हमारे पास के गांवों में स्वास्थ्य योजनाएं शुरू करना चाहती है, तो सवाल उठता है कि क्या भारत सरकार मर चुकी है? 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: भाजपा नेता बोले- मैं जहां भी जाता हूं यह अजान मुझे सिर दर्द देती है, क्या अल्लाह बहरा है?

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या कर्नाटक सरकार मर चुकी है? यह संघीय व्यवस्था में किराया नहीं है, और यह अच्छी बात नहीं है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार के वरिष्ठ नेता बयान दे रहे हैं। वे बार-बार इस तरह की शरारतें कर रहे हैं। इसलिए मेरी मांग है कि केंद्र सरकार इस एकनाथ शिंदे सरकार को बर्खास्त करे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह भारत सरकार और संघीय व्यवस्था के लिए खतरा है। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने Hubballi में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को समर्पित किया, Guinness World Record से मिल चुकी है मान्यता

कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री राज्य के हितों की रक्षा करने और कन्नडिगाओं के हितों की रक्षा करने में बुरी तरह विफल रहे। उन्हें सीएम पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच लगातार सीमा विवाद एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। दोनों ओर से केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की भी बात कही गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़