बिहार: सांसद निधि से प्राप्त एम्बुलेंस से शराब की तस्करी, तेजस्वी बोले- राज्य में कहां है शराब बंदी

ambulance
अंकित सिंह । Sep 15 2021 8:23PM

मामले पर सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान और पूर्व सूचना के आधार पर हमने एम्बुलेंस को श्यामचक इलाके में पकड़ा। चालक को गिरफ़्तार कर लिया है और 4 लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है।

छपरा में एक बार फिर से सांसद राजीव प्रताप रूडी से जुड़ी एंबुलेंस चर्चा में है। दरअसल सारण पुलिस ने बुधवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर श्यामचक मोहल्ले में 280 लीटर देसी शराब से लदी एंबुलेंस को जब्त किया है। यह एंबुलेंस सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद कोष से खरीदी गई है। एंबुलेंस चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी राकेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक फरार बताया जा रहा है। मामले पर सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान और पूर्व सूचना के आधार पर हमने एम्बुलेंस को श्यामचक इलाके में पकड़ा। चालक को गिरफ़्तार कर लिया है और 4 लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है।

इसे भी पढ़ें: PM के जन्मदिन पर बिहार में वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव, तेजस्वी बोले- क्या एक दिन के लिए सारे दिनों का टीकाकरण रोक दिया गया?

तेजस्वी का आरोप

हालांकि अब इस को लेकर राजनीति तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर अपना बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमें एंबुलेंस में मरीज़ों को ले जाने की ज़रूरत थी तो उसमें बालू ले जाई जा रही थी। अब उसमें शराब ले जाई जा रही है। मैंने कल भी इस बात को बोला था कि शराब बंदी कहां है। अब तो फंड की एंबुलेंस से यह सब हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदे गए एंबुलेंस चर्चा में रह चुके हैं। जब कोरोना संकटकाल में पप्पू यादव ने कई एंबुलेंसों को लेकर एक अलग दावा किया था। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड के मुख्यमंत्री के भोजपुरी, मगही को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा ने आपत्ति जतायी

रूडी ने कार्रवाई की मांग की

बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद कोष से 2019 में खरीदी गई थी। मामला सामने आने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन की भी सराहना की और कहा कि जन सेवा के लिए दिए गए वाहन का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़