सबरीमला में सांपों से निपटने के लिए तैनात किए गए सपेरे

Sabarimala
ANI

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि घटना को देखते हुए देवास्वोम और वन मंत्रियों के बीच चर्चा के बाद सपेरों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इलाके में अभी चार सपेरे तैनात किए गए हैं।

केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को यहां सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर के चढ़ाई वाले मार्ग पर सपेरों को तैनात करने का फैसला किया है। सबरीमला में बीते सप्ताह वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू हुई थी।

छह वर्षीय एक तीर्थयात्री को मंदिर की ओर चढ़ाई करते हुए सांप ने डस लिया था जिसके बाद देवास्वोम मंत्री के. राधाकृष्णन ने यह निर्देश दिए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि घटना को देखते हुए देवास्वोम और वन मंत्रियों के बीच चर्चा के बाद सपेरों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इलाके में अभी चार सपेरे तैनात किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़