Madhya Pradesh के सामाजिक कार्यकर्ता तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस में शामिल हुए

Anand Rai
प्रतिरूप फोटो
twitter

सूत्रों ने बताया, “मध्य प्रदेश में सनसनीखेज व्यापम घोटाले को सामने लाने वाले राज्य के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राय बुधवार को बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।”

हैदराबाद। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले के तथाकथित ‘व्हिसलब्लोअर’ आनंद राय सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) में बुधवार को शामिल हुए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राय यहां बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया, “मध्य प्रदेश में सनसनीखेज व्यापम घोटाले को सामने लाने वाले राज्य के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आनंद राय बुधवार को बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।” राय के साथ ही मध्य प्रदेश के कई आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता भी बीआरएस में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: Odisha train accident: 39 और शव भुवनेश्वर स्थित एम्स लाए गए

मध्य प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता 30 मई को राव की उपस्थिति में यहां बीआरएस में शामिल हुए थे। पिछले साल दिसंबर में अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से बदलकर बीआरएस करने के बाद राव ने अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए हाल के महीनों में पड़ोसी महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़