Raja Raghuvanshi murder case: सोनम और राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अब उठ सकते हैं कई राज से पर्दा

Sonam
Instagram @shrasti_raghuwansh
अभिनय आकाश । Jun 21 2025 7:55PM

सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने हिरासत की मांग नहीं की थी। जांच अधिकारी ने न्यायिक हिरासत की मांग की थी। अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली है।

मेघालय के शिलांग में जिला सत्र न्यायालय ने सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को शनिवार (21 जून) को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हनीमून ट्रिप के दौरान संभावित पूर्व नियोजित साजिश के खुलासे के बाद इस मामले ने राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने हिरासत की मांग नहीं की थी। जांच अधिकारी ने न्यायिक हिरासत की मांग की थी। अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली है।

इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: कोर्ट ने सोनम और उसके साथियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी शुरुआती आठ दिन की हिरासत के दौरान पुलिस जांचकर्ताओं को गुमराह किया। इंदौर से बात करते हुए उन्होंने कथित हत्या की साजिश के पूरे दायरे को उजागर करने के लिए एक विस्तारित पुलिस रिमांड और गहन पूछताछ की मांग की। उन्होंने कहा कि उसने महत्वपूर्ण विवरण छिपाए। उन्होंने सभी आरोपियों को अधिक गहन जांच के लिए इंदौर स्थानांतरित करने की मांग की। सचिन ने सोनम के परिवार और करीबी सहयोगियों की नार्को जांच की मांग की और आरोप लगाया कि साजिश में उनकी भी संलिप्तता हो सकती है। उन्होंने कहा कि अकेले इतनी बड़ी साजिश रच पाना आसान नहीं है। उसके करीबी लोगों की गहराई से जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder | मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं'

राजा की दुखी मां उमा रघुवंशी पत्रकारों से बात करते हुए रो पड़ीं और सोनम से स्पष्टीकरण की मांग की। उन्होंने कहा, सोनम ने मेरे बेटे को क्यों मारा? जब तक मैं उसके मुंह से सच नहीं सुन लूंगी, मुझे चैन नहीं मिलेगा।" उन्होंने जांचकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इसमें शामिल सभी लोगों से पूछताछ में कोई कसर न छोड़ें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़