सोनिया ने कोरोना के खिलाफ अपनी सांसद निधि के इस्तेमाल की घोषणा की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि के इस्तेमाल की घोषणा की है।
सोनिया ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन से मेरी अपील है कि लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और साबुन इत्यादि वितरित किए जाएं। दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और बेघर लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी बेसहारे को भूखा नहीं सोने दिया जाए।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने के नाते मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।’’कोरोना से जंग
— Congress (@INCIndia) March 27, 2020
मिलकर जीतेंगे हम
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए जिलाधिकारी रायबरेली को अपनी सांसद निधि से कोरोना की लड़ाई के लिए आवश्यक फण्ड लेने की संस्तुति दी है। pic.twitter.com/TpwyJCqZKO
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट काल में RBI का बूस्टर डोज, रेपो रेट में कटौती, जानें 10 बड़ी बातें
उन्होंने कहा, ‘‘जिला अधिकारी महोदया, रायबरेली की जनता की कोरोना आपदा से मदद के लिए जितने भी फंड की जरूरत हो वो आप निकाल सकती हैं। मैं इसकी संस्तुति देती हूं।’’ दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि के इस्तेमाल की घोषणा की है।
अन्य न्यूज़











