सपा नेता अतुल प्रधान भी टिकट मिलने के बाद कटने से हैं नाराज, बदल सकते हैं पाला

Atul Pradhan
Prabhasakshi
अजय कुमार । Apr 5 2024 4:07PM

भाजपा में शामिल होने के लिए कभी उनके लखनऊ होने की चर्चा चली तो कभी दिल्ली पहुंचने की बात की जा रही है। ऐसे में अतुल प्रधान ने कहा कि वह फिलहाल दिल्ली में हैं। वह विधायक है और रात के अंधेरे में कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के प्रत्याशियों के टिकट बांटने और फिर यू टर्न लेकर उनके टिकट काट देने के कारण सपा में बागी नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। अब इस कड़ी में नया नाम अतुल प्रधान का लिया जा रहा है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद भी सपा द्वारा विधायक अतुल प्रधान का टिकट कटने के बाद तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही अतुल प्रधान भी खुलकर पार्टी वाला कमान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। 

भाजपा में शामिल होने के लिए कभी उनके लखनऊ होने की चर्चा चली तो कभी दिल्ली पहुंचने की बात की जा रही है। ऐसे में अतुल प्रधान ने कहा कि वह फिलहाल दिल्ली में हैं। वह विधायक है और रात के अंधेरे में कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। बाद में अतुल ने फेसबुक लाइव आकर अपने समर्थकों के समक्ष अपना पक्ष रखा। फेसबुक लाइव आकर अतुल ने अपने जीवन और राजनीतिक सफर पर बात करते हुए उन्होंने आमजन के लिए काफी संघर्ष किया है और आगे भी जारी रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: भ्रष्टाचार के केस में फंसे थे ये बड़े नेता, BJP के साथ आते ही दाग अच्छे हो गए!

अपने टिकट कटने के संबंध में कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपना पक्ष रखा, लेकिन तमाम अन्य लोग उनके विपक्ष में खड़े हो गए और चुनाव में मदद से ही इंकार कर दिया।ऐसे में उनके तर्कों को अनसुना कर प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया गया। सब को पता है कि पार्टी को कौन नुकसान पहुंचा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा संघर्ष जारी है और जीवन के अंत तक जारी रहेगा। आना-जाना लगा रहता है और कौन, कब, कैसे, क्या होगा, इसका निर्णय भी शीघ्र होगा। कहा कि जिंदा है तो जिंदा नजर आना भी जरूरी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़