श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज भी बंद, आपूर्ति बाधित

[email protected] । Jan 28 2017 1:54PM

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र श्रीगनर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा जिससे घाटी में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है।

श्रीनगर। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र श्रीगनर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा जिससे घाटी में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है। इस कारण पिछले एक सप्ताह में वस्तुओं की कीमत दोगुनी हो गई है। यातायात नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर भूस्खलन के मद्देनजर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। जिन स्थानों पर बर्फबारी हुई है, वहां सड़कों पर फिसलन है।’’

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्य राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयासों में बाधा आ रही है। अधिकारी ने बताया कि सड़क के वाहनों के चलने लायक होते ही वहां फंसे वाहनों को जाने दिया जाएगा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान परिचालन तीन दिन बाद शुक्रवार को फिर शुरू हो गया और उड़ान परिचालन निर्धारित समय के अनुसार हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने से घाटी में आवश्यक चीजों की कमी हो गई है और जरूरी खाद्य सामग्री की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कई वितरकों ने दावा किया है कि राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू से एलपीजी की ताजा आपूर्ति नहीं हो पाई जिससे यहां उसकी कमी हो गई है। इस पर संबद्ध अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच, घाटी में शुक्रवार को धूप खिलने के बाद आज फिर कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़