सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा का बेटा दे रहा 12वीं के प्री-बोर्ड के एग्जाम! इंटरनेट पर वायरल हुआ परीक्षा पेपर

Sunny Deol and Priyanka Chopras son is giving 12th pre-board exams
निधि अविनाश । Oct 25 2021 11:58AM

बिहार का यह छात्र यहीं नहीं रुका, परीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों के साथ भी छात्र ने शरारत की। परीक्षा में पूछा गया था कि वह पुरातत्व से क्या समझता है? इस सवाल के जवाब में छात्र ने लिखा कि, 'यह मेरे मास्टर ने नहीं पढ़ाया है, मैं पुरातत्व से कुछ नहीं समझता हूं।'

बिहार के जिले पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में 12वीं के प्री-बोर्ड के एग्जाम चल रहे है जहां एक बच्चें ने शररात में आकर एग्जाम कॉपी में मां का नाम प्रियंका चोपड़ा और पिता का नाम सनी देओल लिख दिया जिसके बाद से अब यह परीक्षा कॉपी इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इसपर कई कमेंट भी किया है और पूछ रहे हैं कि क्या सच में प्रियंका और सनी का कोई बेटा बिहार से पढ़ाई कर रहा है? हिंदी अखबार NBT में छपी एक खबर के मुताबिक, यह मामला बिहार का है जहां पहले भी बोर्ड एग्जाम पर कई बवाल हुए है।

इसे भी पढ़ें: आश्रम वेब सीरीज को लेकर भोपाल में हुआ हंगामा, गृह मंत्री ने दी फिल्म निर्देशकों को चेतावनी

छात्र ने पूछे गए सवालों पर भी किया मजाक

बिहार का यह छात्र यहीं नहीं रुका, परीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों के साथ भी छात्र ने शरारत की। परीक्षा में पूछा गया था कि वह पुरातत्व से क्या समझता है? इस सवाल के जवाब में छात्र ने लिखा कि, "यह मेरे मास्टर ने नहीं पढ़ाया है, मैं पुरातत्व से कुछ नहीं समझता हूं।" वहीं एक अन्य सवाल में पूछा गया कि, अकबर ने जजिया कर क्यों हटाया था? इस सवाल के जवाब में छात्र ने लिखा कि, रजिया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया। जब यह सवाल-जवाब इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा तो कॉलेज प्रशासन ने भी इस घटना की जांच करना शुरू कर दी।कॉलेज प्रशासन ने सवाल खड़े किए कि, यह उत्तर पुस्तिका इंटरनेट पर वायरल कैसे हुई? बता दें कि इस उत्तर पुस्तिका के इंटरनेट पर वायरल होने के कारण कॉलेज प्रशासन  का काफी ज्यादा मजाक बन रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़