Bihar: सुरेंद्र यादव के विवादित बयान पर नित्यानंद राय बोले, देशद्रोही मंत्री को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री

Nityanand Rai
ANI
अंकित सिंह । Feb 24 2023 2:16PM

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश हमारे सशस्त्र बलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें राष्ट्रवाद की भावना है? उनमें देशभक्ति बची है?

बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को भारतीय सेना के लिए विवादित बयान दिया था। इसके बाद से उनके इस बयान को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से हो रही है। इन सब के बीच न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैबिनेट से सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करें। नित्यानंद राय ने साफ तौर पर कहा कि एक मंत्री के रूप में सुरेंद्र यादव का यह बयान आपत्तिजनक है। हमारी सेना बहादुरी के लिए जानी जाती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सुरेंद्र यादव का मंत्री बने रहना नीतीश सरकार द्वारा हमारे सेना और जवानों का सीधा अपमान है। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah के बिहार दौरे को लेकर पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट, जताई गई है यह आशंका

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश हमारे सशस्त्र बलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें राष्ट्रवाद की भावना है? उनमें देशभक्ति बची है? अगर ऐसा है तो उन्हें तुरंत इस देशद्रोही मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए जिन्होंने अपने बयान से सेना को बदनाम किया है। वहीं, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बिहार की RJD-JDU सरकार में मंत्री सुरेन्द्र यादव द्वारा देश की बहादुर और जांबाज सेना के लिए बोला गया अपशब्द एक घृणित कृत्य है। इसके लिए सुरेन्द्र यादव को नतमस्तक होकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सेना के खिलाफ इतनी ओछी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भी अगर सुरेन्द्र यादव मंत्री बने हुए हैं तो यह नीतिश सरकार द्वारा देश और देश की सेना का सीधा अपमान है।

इसे भी पढ़ें: 'साढ़े 8 साल के बाद हिजड़ों की फौज में आएगा देश का नाम', बिहार के मंत्री के विवादित बोल

नित्यानंद राय ने कहा कि एकबार फिर साबित हुआ है कि RJD-JDU गठबंधन का चाल-चेहरा-चरित्र देश विरोधी है। नीतिश जी, तेजस्वी जी और सुरेन्द्र जी ठीक से जान लें कि भारत की सेना हमेशा से शौर्य, बलिदान, पराक्रम की पहचान से विख्यात है। अतः ओछी मानसिकता वालों द्वारा सेना का अपमान यह देश कतई बर्दास्त नहीं करने वाला। सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अग्निवीर स्कीम की आलोचना करते हुए कहा था कि ठीक आज से सारे 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा। उन्होंने कहा कि सारे 8 साल के बाद जितना भी पुराना पुराना सेना है, यह सब रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 4 साल वाले अग्निवीर सेना की तो ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हो पाएगी। इनके लिए शादी के लिए आए कुटुंब रिटायर फौजी जानकर लौट जाएंगे। इनकी शादी भी नहीं हो पाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़