राज ठाकरे के रक्त में कोरोना वायरस की मृत कोशिकाएं मिलने के बाद कूल्हे की सर्जरी स्थगित

Raj Thackeray
ani

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की कूल्हे की हड्डी की सर्जरी बुधवार को होनी थी लेकिन उनके खून में नोवेल कोरोना वायरस की मृत कोशिकाएं मिलने के बाद इसे (सर्जरी को) टाल दिया गया।पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की कूल्हे की हड्डी की सर्जरी बुधवार को होनी थी लेकिन उनके खून में नोवेल कोरोना वायरस की मृत कोशिकाएं मिलने के बाद इसे (सर्जरी को) टाल दिया गया।पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘डॉक्टरों (मुंबई के लीलावती अस्पताल के) ने ठाकरे और उनके रिश्तेदारों को सूचित किया कि उनके खून में कोरोना वायरस की मृत कोशिकाएं होने के कारण उन्हें एनीस्थीसिया नहीं दिया जा सकता। इसलिए सर्जरी अगले सप्ताह करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की

डॉक्टरों और ठाकरे की उपलब्धता के अनुसार तारीख तय की जाएगी।’’ प्रवक्ता के अनुसार डॉक्टरों ने बुधवार सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्जरी नहीं करने का फैसला किया और ठाकरे से आठ दिन बाद अस्पताल आने को कहा। ठाकरे ने मई के आखिरी सप्ताह में घोषणा की थी कि वह सर्जरी की वजह से जून के पहले सप्ताह में प्रस्तावित अपनी अयोध्या यात्रा टाल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़