जम्मू-कश्मीर के नौगाम में संदिग्ध वस्तु बरामद, पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास बाधित

Suspected item found in Naugam of Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर यातायात निलंबित कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध वस्तु आईईडी हो सकती है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद पंथाचौक-परिम्पोरा बाइपास पर यातायात निलंबित कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध वस्तु आईईडी हो सकती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ कर्मी श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सड़क के किनारे टिन का एक डिब्बा पड़ा मिला।

इसे भी पढ़ें: पहली बार उत्तर प्रदेश विधानमंडल में पेश हुआ पेपरलेस बजट

उन्होंने बताया कि यातायात को रोकना पड़ा और बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया ताकि डिब्बे में रखी वस्तु की जांच हो सके। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़