तमिलनाडु में कोरोना से दो और लोगों की मौत, मृतक संख्या पांच हुई

coronavirus tamil nadu

विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार को दो लोगों की मृत्यु से पहले 71 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी और रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में शनिवार को भी कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हो गई थी।

चेन्नई। तमिलनाडु में कोविड-19 से रविवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस संक्रामक रोग से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शहर के 60 वर्षीय व्यक्ति और दक्षिण तमिलनाडु में रामनाथपुरम के 71 वर्षीय व्यक्ति की यहां सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। इसमें बताया गया कि शहर के निवासी को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा स्थापना दिवस के लिए दीये जलवा रहे हैं प्रधानमंत्रीः कुमारस्वामी

विज्ञप्ति के अनुसार, 71 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी और रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य में शनिवार को भी कोरोना वायरस के दो मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में संक्रमण से पहली मौत मदुरै में पिछले महीने 54 वर्षीय शख्स की हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़