तेजस्वी का नीतीश पर तीखा हमला: होश में नहीं हैं मुख्यमंत्री, बिहार को दहाड़ने वाला CM चाहिए

Tejashwi
ANI
अंकित सिंह । Oct 6 2025 6:42PM

तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान पर मौजूदा सरकार को 'नकारा' बताते हुए सत्ता परिवर्तन का बिगुल फूंका है। उन्होंने नीतीश कुमार पर अक्षमता और भ्रष्टाचार-अपराध के बीस साल देने का आरोप लगाया, साथ ही महागठबंधन की सरकार बनने पर हर युवा को नौकरी और बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया। यह बयान सत्ता विरोधी लहर को भुनाने और युवा मतदाताओं को लुभाने की राजद की रणनीति दर्शाता है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और इस महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बिहार चुनाव की तारीखों पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इस बार महागठबंधन की सरकार चाहिए। 20 साल तक उन्होंने राज्य को अपराध, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, अत्याचार और घोटाला दिया। बिहार की जनता अब इससे तंग आ चुकी है। सीएम अपने होश में नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar Second Inter Level Exam 2025: बिहार में 12वीं पास के लिए 23,175 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमें गिड़गिड़ाने वाला सीएम नहीं, शेर की तरह दहाड़ने वाला सीएम चाहिए। कोई ऐसा जो बिहार की जनता के हक की लड़ाई लड़ सके और उन्हें न्याय दिला सके। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनाएगा... जब तेजस्वी सीएम बनेंगे, तो बिहार का कोई भी घर ऐसा नहीं होगा जिसमें बेरोजगार युवा न हो। तेजस्वी आएंगे, तो सबको नौकरी देंगे। बिहार से बेरोजगारी जड़ से खत्म हो जाएगी। आज से एक उत्सव शुरू हो रहा है... तेजस्वी के साथ, इस बार हर बिहारी सीएम होगा, वो सीएम होगा - चेंज मेकर। 

सीएम नीतीश पर वार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह अपने होश में नहीं हैं। वह अब बिहार पर शासन करने के लायक नहीं हैं। तेजस्वी जो कहते हैं, यह 'निक्कामी, नकलची सरकार' वही करती है। उन्होंने अपना विजन नहीं बताया है...महागठबंधन इस बार सरकार बनाएगा और हर बिहारी सीएम होगा - चेंज मेकर। आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयुक्तों की आज की आधिकारिक घोषणा के बाद, बिहार चुनाव आधिकारिक तौर पर शुरू हो गए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है... हमें चुनाव आयोग के रूप में एक रेफरी की ज़रूरत है, जो किसी भी पार्टी का पक्ष न ले। 

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र का महापर्व बिहार चुनाव: BJP आश्वस्त, जनता देगी ऐतिहासिक जनादेश, फिर NDA सरकार

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद तैयार है। बिहार बदलाव के मूड में है। हम '2025, महागठबंधन 235' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। चाहे वह जदयू हो या भाजपा, उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। बिहार में एक नासमझ सरकार चल रही है, जिसे दिल्ली नियंत्रित कर रही है। बिहार में भ्रष्टाचार और अराजकता व्याप्त है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़