तेलंगाना: एसीबी ने 1.9 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में अभियंता को हिरासत में लिया

bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसीबी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी को बुधवार को मेडचल मलकाजगिरी जिले से उस समय पकड़ा गया जब उसने एक शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की।

तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने यदाद्री-भुवनगिरी जिले में स्थित श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर के कार्यपालक अभियंता को 1.9 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है

एसीबी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी को बुधवार को मेडचल मलकाजगिरी जिले से उस समय पकड़ा गया जब उसने एक शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की।

विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी अधिकारी ने मंदिर में खाद्य मशीनें लगाने से संबंधित 11.5 लाख रुपये (जीएसटी रहित) के बिल को पास करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने बताया कि आरोपी अधिकारी के पास से 1.9 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़