अनंतनाग में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

JK

मंजूर अहमद अपने घर में थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इलाके को सील करने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार रात आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के शाहबाद इलाके की है। मंजूर अहमद अपने घर में थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि अहमद को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इलाके को सील करने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़