परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य अपने बेटे, बेटी, भतीजे को सत्ता दिलाना, अमित शाह बोले- ये लोग सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले ही कर सकते

Amit Shah
BJP
अभिनय आकाश । Apr 11 2024 3:49PM

ये परिवारवादी पार्टियां कभी गरीब, दलित, किसान, युवा, आदिवासी, पिछड़े समाज और महिलाओं का भला नहीं कर सकती। गरीब, दलित, किसान, युवा, आदिवासी, महिलाओं और पिछड़े समाज का अगर कोई भला कर सकता है तो वो मोदी सरकार है। इंडी गठबंधन गरीबों का भला नहीं कर सकती... ये लोग सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले ही कर सकते हैं। इनका इतिहास भ्रष्टाचार और घोटाले का ही है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि परिवारवादी गठबंधन का उद्देश्य है- अपने बेटे, बेटी, भतीजे को सत्ता दिलाना। शरद पवार का उद्देश्य है- अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना, उद्धव ठाकरे का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना,  स्टालिन का उद्देश्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना,  बंगाल में ममता दीदी का उद्देश्य है- अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना,  सोनिया गांधी का उद्देश्य है- राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देने का काम किया।

इसे भी पढ़ें: 'देश को नक्सल समस्या से मोदी सरकार ने दिलाई मुक्ति', Bihar में बोले Amit Shah, भ्रष्टाचारियों को हर हाल में जाना होगा जेल

ये परिवारवादी पार्टियां कभी गरीब, दलित, किसान, युवा, आदिवासी, पिछड़े समाज और महिलाओं का भला नहीं कर सकती। गरीब, दलित, किसान, युवा, आदिवासी, महिलाओं और पिछड़े समाज का अगर कोई भला कर सकता है तो वो मोदी सरकार है। इंडी गठबंधन गरीबों का भला नहीं कर सकती... ये लोग सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले ही कर सकते हैं। इनका इतिहास भ्रष्टाचार और घोटाले का ही है।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: चुनावी समर में सियासी अखाड़े का मुद्दा बना चीन, क्या पलट पाएगी बाजी?

घमंडिया गठबंधन का एकमात्र मकसद है - अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाना। मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है- गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज को आगे बढ़ाना। केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था, आए दिन आतंकी देश में बम धमाके करते थे और कांग्रेस कुछ नहीं बोलती थी। 2014 के बाद आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया, 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान ​के घर में घुस कर आतंकियों का सफाया किया। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।  मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी गरीब आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति पद पर बिठाया? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़