सैफुद्दीन सोज पर गिरिराज सिंह का हमला, कहा- अखंड भारत में नहीं करते विश्वास

the-attack-of-giriraj-singh-on-saifuddin-soz-said-do-not-believe-in-unbroken-india
[email protected] । Feb 25 2019 8:54PM

गौरतलब है कि सोज जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। भाजपा नेता गिरिराज ने कहा कि अखंड भारत में विश्वास रखने वाले ऐसी बात नहीं कह सकते।

मुंबई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ‘अखंड भारत’ में विश्वास नहीं करते।गिरिराज ने यह बयान सोज की उस टिप्पणी के जवाब में दिया जिसमें कांग्रेस नेता ने रविवार को चेतावनी दी थी कि यदि संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया तो भारत से कश्मीर का रिश्ता टूट जाएगा। 

गौरतलब है कि सोज जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। भाजपा नेता गिरिराज ने कहा कि अखंड भारत में विश्वास रखने वाले ऐसी बात नहीं कह सकते। उन्होंने कहा, ‘‘...जिसकी जुबान में अखंड भारत की कल्पना है वो ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं कर सकता।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़