प्रधानमंत्री मोदी का आरोप मात्र मिथ्या प्रचार: मायावती

[email protected] । Oct 26 2016 3:28PM

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा की साठगांठ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप को ‘मिथ्या एवं भ्रामक प्रचार’ करार दिया है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा की साठगांठ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप को ‘मिथ्या एवं भ्रामक प्रचार’ करार दिया है। मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने गत 24 अक्तूबर को महोबा जिले में अपनी रैली के दौरान सपा और बसपा की मिलीभगत का आरोप लगाया है। मोदी अपनी पार्टी भाजपा की तरह ही, मिथ्या तथा भ्रामक प्रचार करने में अभी से ही जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि दो जून 1995 को लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाऊस में सपा नेतृत्व द्वारा उन पर कराये गये जानलेवा हमले के ‘अक्षम्य अपराध’ के बाद बसपा ने कभी भी सपा से कोई नाम मात्र का भी सियासी मेल-जोल नहीं रखा है। तब से लेकर आज तक बसपा हर मोर्चें पर सपा के आपराधिक चाल, चरित्र व चेहरे का लगातार विरोध करती रही है।

बसपा मुखिया ने कहा कि पार्टी के स्तर के साथ-साथ सरकार में रहते हुये भी उनकी पार्टी की सरकार ने सपा के भ्रष्टाचार और उसके द्वारा राजनीति के अपराधीकरण का डटकर विरोध किया है तथा इस सम्बन्ध में अनेक सख़्त फैसले लेकर कानूनी कार्रवाई भी की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने गत 24 अक्तूबर को महोबा में आयोजित ‘परिवर्तन महारैली’ में कहा था कि चुनाव प्रचार में बसपा और सपा एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार लगाते रहते हैं लेकिन सत्ता में आने पर उन्होंने कभी दूसरी पार्टी के भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं भेजा। ये दोनों पार्टियां जनता को भ्रमित करने का खेल खेलकर कुर्सी हथियाती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़