दुनिया के एकमात्र ग्लोबल नेता PM मोदी, ट्विटर पर जिसे The White House ने किया फॉलो

modi
अभिनय आकाश । Apr 11 2020 8:43AM

नरेंद्र मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फॉलो किया है। अमेरिका के राष्ट्पति कार्यालय का ट्विटर हैंडल The White House कुल 19 लोगों को फॉलो करता है, इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं।

नरेंद्र मोदी जिनके नाम का डंका देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की चौपालों पर बज रहा है। एक तरफ जहां कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदमों की वजह से भारत की तारीफ दुनियाभर में हो रही है। वहीं संकट की इस घड़ी में उम्मीद की किरण बने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी देने के बाद से ही सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नरेंद्र मोदी की तारीफ करने में जुटे हैं तो वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने तो संकट काल में दवाई की मंजूरी देने पर भारत और पीएम मोदी की तुलना संजीवनी पहुंचाने वाले हनुमान से कर दी।

इसे भी पढ़ें: ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा- संशोधित नागरिकता कानून रद्द करे भारत

लेकिन इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फॉलो किया है। अमेरिका के राष्ट्पति कार्यालय का ट्विटर हैंडल The White House कुल 19 लोगों को फॉलो करता है,  इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं। अभी तक भारत से वह केवल पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) और राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल को फॉलो करता था। इसमें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल भी शामिल हो गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़