स्मार्ट सिटी मिशन में देश में अव्वल आने वाले भोपाल में प्रोजेक्ट ने पकड़ा जोर

The project in Bhopal
दिनेश शुक्ल । Dec 25 2020 11:34AM

टीम वर्क के कारण भोपाल स्मार्ट सिटी देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंनें बताया कि टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान आदि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ने एबीडी एरिया में लैंड मॉनेटाइजेशन के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी मिशन की जारी रैंकिंग में देश में अव्वल रहा है। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पिछले सप्ताह जारी 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की थी, जिसमें भोपाल पहले स्थान पर आया है, दूसरे स्थान पर गुजरात का अहमदाबाद व तृतीय स्थान पर सूरत है। वही चौथा स्थान इंदौर को मिला है। 

 

इसे भी पढ़ें: डॉ अंबेडकर विश्वविद्यालय ,महू में प्राथमिक उपचार पाठ्यक्रम

भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की पूर्णता, टेंडरिंग प्रक्रिया और फंड यूटिलाइजेशन आदि के आधार पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई समीक्षा के बाद रैंकिंग जारी हुई है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में बुलेवार्ड स्ट्रीट, स्मार्ट रोड, गवर्नमेंट हाउसिंग फेस-1, पेन सिटी परियोजना अंतर्गत हैरिटेज कंजरवेशन प्रोजेक्ट सदर मंजिल, गिन्नौरी से कमला पार्क को जोड़ने वाले आर्च ब्रिज श्यामला हिल्स पर स्मार्ट पार्क के प्रोजेक्ट का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल गैस पीड़ित संगठनों ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

उन्होंने बताया कि अब यह प्रोजेक्ट लोकार्पण की स्थिति में आ गए है। टीम वर्क के कारण भोपाल स्मार्ट सिटी देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंनें बताया कि टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान आदि का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ने एबीडी एरिया में लैंड मॉनेटाइजेशन के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़