प्रस्तुति के दौरान ही केरल के इस कलाकार का हुआ निधन

त्रिशूर (केरल)। जाने माने ओट्टन तुल्लन कलाकार कलामंडलम गीतानंदन निकटवर्ती इरिन्जालाक्कुडा में एक मंदिर में प्रस्तुति देते समय गिर गए और उनका निधन हो गया। पुलिस ने बताया कि कलामंडलम डीम्ड यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर में तुल्लल विभाग के सेवानिवृत्त प्रमुख गीतानंदन (58) को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी अंतिम प्रस्तुति की वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि प्रस्तुति देते समय हाथ जोड़े गीतानंदन संगीत यंत्र वादकों के सामने गिर गए। उन्हें देखकर दर्शक स्तब्ध रह गए। वर्ष 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2010 में कलामंडलम् पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से नवाजे गए गीतानंदन ने 30 से अधिक मलयालम फिल्मों में भी काम किया।
नृत्य एवं काव्य पाठ की एकल काव्य प्रस्तुति तुल्लल केरल की सबसे पुरानी कला विधाओं में से एक है। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने गीतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन राज्य के सांस्कृतिक जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने कहा कि गीतानंदन ऐसे कलाकार थे जिन्होंने तुल्लल को लोकप्रिय बनाया।
अन्य न्यूज़