आर्थिक पैकेज पर बोले शिवराज सिंह चौहान- यह भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज है

Shivraj Singh Chauhan

चौहान ने कहा कि इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा तथा यह लोकल को वोकल बनाएगा। उन्होंने कहा कि इसका 200 करोड़ रूपये तक की निविदा को वैश्विक नहीं किए जाने का प्रावधान छोटे उद्योगों एवं कम्पनियों को नयी ताकत प्रदान करेगा। एमएसएमई सेक्टर ई-मार्केट से जुड़ेगा।

भोपाल।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए दिए गए विशेष आर्थिक पैकेज के विषय में कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता का पैकेज है। उन्होंने कहा कि यह पैकेज कोरोना वायरस संकट से हुई हानि से हमें उबारेगा और एमएसएमई सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगा तथा यह रोजगार बढ़ाने का ‘‘विराट’’ अभियान है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। चौहान ने कहा कि इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा तथा यह लोकल को वोकल बनाएगा। उन्होंने कहा कि इसका 200 करोड़ रूपये तक की निविदा को वैश्विक नहीं किए जाने का प्रावधान छोटे उद्योगों एवं कम्पनियों को नयी ताकत प्रदान करेगा। एमएसएमई सेक्टर ई-मार्केट से जुड़ेगा। चिकित्सा उपकरण निर्माण में भी अप्रत्‍याशित वृद्धि एवं लाभ होगा। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में श्रम सुधार एवं उद्योग नीति में किए गए परिवर्तनों से यहां उद्योगों के लिए काफी अनुकूल वातावरण बना है। एमएसएमई के इस पैकेज से उद्योगों को अप्रत्याशित गति मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़