Exam देने इस अंदाज में पहुंचा युवक, वायरल वीडिया उड़ा देगा होश

परीक्षा केंद्र दूर होने की स्थिति में छात्र को जल्दी सेंटर पहुंचना था ताकि वो समय पर परीक्षा दे सके। ऐसे में छात्र ने अपना दिमाग दौड़ाया और कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है। एक छात्र ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो सभी को हैरान कर रहा है।
एक छात्र के लिए उसका एग्जाम बेहद महत्वपूर्ण होता है। एग्जाम देने के लिए लोग कई घंटों दूर तक की यात्रा भी करते हैं, खासतौर से जब सेंटर किसी अन्य जगह पड़ा हो तो। कई बार अलग अलग कारणों से एग्जाम देने जानें के लिए स्टूडेंट्स लेट भी हो जाते है। एग्जाम छूट ना जाए इसके लिए एक छात्र ने ऐसा तरीका अपनाया कि वो बेहद मशहूर हो गया है।
परीक्षा केंद्र दूर होने की स्थिति में छात्र को जल्दी सेंटर पहुंचना था ताकि वो समय पर परीक्षा दे सके। ऐसे में छात्र ने अपना दिमाग दौड़ाया और कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है। एक छात्र ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो सभी को हैरान कर रहा है।
यहां जानें पूरा मामला
आमतौर पर अगर कोई व्यक्ति परीक्षा देने जाने के समय लेट होता है, ऐसे में या तो छात्र कोई अन्य गाड़ी पकड़ता है या किसी से लिफ्ट लेता है या अन्य जुगाड़ करता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जुगाड़ जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक छात्र परीक्षा देने जाने के लिए लेट हो रहा था मगर उसने देर होने के कारण ऐसा कदम उठाया जो अब वायरल हो गया है।
छात्र दरअसल समर्थ महांगडे है, जो बी.कॉम प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहा है जिसकी हैरिसन फॉली पॉइंट पर एक गन्ने के जूस का स्टॉल है। उसका एग्जाम था और उसे परीक्षा देने के लिए सेंटर समय से पहुंचना था। पर्यटकों की भीड़ घाट पर काफी अधिक थी, जिसके कारण समय पर पहुंचना मुश्किल हो रहा था। परीक्षा केंद्र जाने में अधिक समय लगता मगर छात्र के पास इतना समय नहीं था। ऐसे में उसे पैराग्लाइडिंग के जरिए हैरिसन फॉली पॉइंट से पसारनी घाट सेक्शन से गुजरते हुए परीक्षा केंद्र जाना पड़ा।
वायरल वीडियो की कहानी
बता दें कि वायरल वीडियो एक पैराग्लाइडिंग पॉइंट से रिकॉर्ड हुआ है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पॉइंट पर कई लोग मौजूद है। यहां पैराग्लाइडिंग पॉइंट से हवा में उड़ते हुए कई लोग दिख रहे है। इसी बीच एक युवक भी पैराग्लाइडिंग करता है और कुछ समय बाद वो आसमान में दिखना बंद हो जाता है क्योंकि उसका डेस्टिनेशन अन्य लोगों की तरह नहीं था बल्कि उसे एग्जाम सेंटर समय से पहुंचना था।
अन्य न्यूज़