जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24 2024 11:29AM
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फोन करने वाले ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा कि ‘इंडिगो’ की उड़ान में बम लगा हुआ है और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना हवाई अड्डे को एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फोन करने वाले ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा कि ‘इंडिगो’ की उड़ान में बम लगा हुआ है और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी।
हालांकि यह फोनकॉल फर्जी निकली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। बीते नौ दिनों में 170 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़