कश्मीर में एक आतंकी समेत तीन गिरफ्तार

three-arrested-including-a-terrorist-in-kashmir
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के निवासी वकील अहमद भट को शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तीन व्यक्तियों समेत एक आतंकवादी को एक अस्पताल से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के निवासी वकील अहमद भट को शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर बैंक भर्ती प्रक्रिया रद्द करने का फैसला वापस हो: नेशनल कांफ्रेंस

उन्होंने कहा कि भट अस्पताल में उपचार के लिए आया था और दो महिलाएं और एक पुरुष उसके साथ थे। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पास से दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़