प्रेशर बम की चपेट में आने से तीन की मौत, चार घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई है तथा तीन महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई है तथा तीन महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने आज फोन पर बताया कि नारायणपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमनार गांव के करीब बारूदी सुरंग की चपेट में आकर दो महिलाओं और एक 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में तीन महिलाएं और दो वर्षीय एक बच्ची घायल हो गई हैं।
कल्लूरी ने बताया कि बुधवार शाम तुमनार गांव की महिलाएं और बच्ची करीब के जंगल में लघु वनोपज एकत्र कर रही थी। इस दौरान वे वहां बन रही सड़क के करीब पहुंच गईं। सड़क के करीब नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर बम लगाया था। प्रेशर बम के उपर ग्रामीण महिलाओं का पैर पड़ने से बम में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बन रही सड़कों की सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली प्रेशर बम लगा देते हैं। प्रेशर बम की चपेट में आने से कई जवानों की मौत हुई है तथा कई घायल हुए हैं। कई ग्रामीण भी हताहत हुए हैं।
अन्य न्यूज़