मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 17, 2023 10:35AM
घटना व्यस्त रास्ते पर तालेगांव टोल प्लाजा के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। शिरगांव थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में सवार लोग मुंबई से पुणे जा रहे थे।
पुणे। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना व्यस्त रास्ते पर तालेगांव टोल प्लाजा के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। शिरगांव थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में सवार लोग मुंबई से पुणे जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Assembly ने 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित किया
कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़