Chhattisgarh | जशपुर में धार्मिक शोभायात्रा पर काल बनकर आई SUV, नशेड़ी की वजह से 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Chhattisgarh
ANI
रेनू तिवारी । Sep 3 2025 12:40PM

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने एसयूवी को धार्मिक शोभायात्रा में घुसा दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

देश में गणपति का उत्सव चल रहा है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी गणपति की शोभायात्रा निकल रही थी तभी एक एसयूवी कार भक्तों पर काल बनकर आयी। एक नशेड़ी ने तीन लोगों की जान ले ली। नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने एसयूवी को धार्मिक शोभायात्रा में घुसा दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में उस समय हुई जब 100 से अधिक स्थानीय लोग गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ का भयावह रूप! 30 मौतें, 1400 गांव जलमग्न, लाखों लोग बेघर हुए, स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद

उन्होंने बताया कि बगीचा-जशपुर मार्ग पर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की दिवंगत मां का अपमान, स्मृति ईरानी बोलीं- पूरा देश आक्रोश में, विपक्ष को जवाब मिलेगा

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वाहन जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर घटना की आगे की जांच की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़