Times Group के विनीत जैन को ‘ENBA Lifetime Achievement Award’ मिला

Vineet Jain
प्रतिरूप फोटो
official X account

शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में पुरस्कार ग्रहण करते हुए जैन ने कहा कि वह यह पुरस्कार टाइम्स ग्रुप की टीम को समर्पित करते हैं और समूह के विस्तार और विविधता लाने की उनकी यात्रा में उनके बड़े भाई, समीर जैन के समर्थन को स्वीकार करते हैं।

नयी दिल्ली। टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन को “भारतीय टेलीविजन समाचार परिदृश्य में उनके अतुलनीय योगदान” के लिए एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड्स (ईएनबीए) द्वारा 2023 के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार दिया गया। शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में पुरस्कार ग्रहण करते हुए जैन ने कहा कि वह यह पुरस्कार टाइम्स ग्रुप की टीम को समर्पित करते हैं और समूह के विस्तार और विविधता लाने की उनकी यात्रा में उनके बड़े भाई, समीर जैन के समर्थन को स्वीकार करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक घर में आग लगने से दो बहनों की मौत

उन्होंने कहा, “हमें स्वतंत्र होने के लिए मजबूत होना होगा। मैं हमारे मीडिया उद्योग और संस्थानों को जिस भी तरीके से हो सके, मजबूत करने के लिए समर्पित हूं।” पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र में टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत और ईटी नाउ स्वदेश जैसे चैनलों के साथ टाइम्स ग्रुप के टीवी मंच -टाइम्स नेटवर्क - की स्थापना के लिए जैन की सराहना की गई, जिन्होंने “भारत में समाचार वितरित करने के तरीके को आकार दिया” है। प्रशस्ति पत्र में कहा गया, “नवीन प्रोग्रामिंग, संतुलित कवरेज और बदलते भारत की जरूरतों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ने आपको व्यापक सम्मान और ख्याति दिलाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़