जर्मनी में TMC सांसद ने रचाई पिनाकी मिश्रा से शादी, टेलीग्राफ ने लगाई The other Operation Sindoor नाम से हेडलाइन

MP
ANI/The Telegraph Screengrab
अभिनय आकाश । Jun 5 2025 2:20PM

टेलीग्राफ ने महुआ मोइत्रा ने किससे शादी रचाई है, इसका भी खुलासा किया है। अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनके पति का नाम पिनाकी मिश्रा है, जो बीजू जनता दल के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने पुरी से लोकसभा सांसद के रूप में कार्य किया है। स

तृणमूल कांग्रेस की दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने  3 मई को गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अमेरिकी अखबार द टेलीग्राफ ने इस बात का खुलासा करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि  आप इसे दूसरा ऑपरेशन सिंदूर कह सकते हैं, क्योंकि पार्टी और खुद सांसद ने कृष्णानगर की सांसद की शादी के बारे में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। शादी के बारे में पूछे जाने पर एक अन्य तृणमूल सांसद ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। टेलीग्राफ ऑनलाइन द्वारा प्राप्त एक तस्वीर में महुआ मोइत्रा को जर्मनी में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, वह सोने के गहनों से सजी हुई नजर आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bangladeshi घुसपैठियों को धक्के देकर भारत निकालने लगा तो विदेशी मीडिया रोना-धोना मचाने लगा

टेलीग्राफ ने महुआ मोइत्रा ने किससे शादी रचाई है, इसका भी खुलासा किया है। अमेरिकी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनके पति का नाम पिनाकी मिश्रा है, जो बीजू जनता दल के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने पुरी से लोकसभा सांसद के रूप में कार्य किया है। सबसे मुखर सांसदों में से एक, महुआ मोइत्रा ने पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया। वह लगभग तीन साल तक अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राय के साथ रिश्ते में रहीं। बाद में धोखे देने वाला पूर्व एक्स कहकर संबोधित भी किया था। 

इसे भी पढ़ें: सुंदर पिचाई, काश पटेल, सत्य नाडेला...भारतवंशियों का नाम लेकर तेजस्वी सूर्या ने पाकिस्तान को कैसे दिखाया आईना

सांसद के रूप में महुआ का पहला कार्यकाल तब छोटा हो गया था जब उन पर व्यवसायी गौतम अडानी के खिलाफ उनके एक व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा उकसाए जाने पर सवाल उठाने का आरोप लगाया गया था। नवंबर 2023 में, जब संसद उन्हें निष्कासित करने की दिशा में आगे बढ़ रही थी, महुआ ने द गार्जियन से कहा था कि पुरुषों के प्रति मेरी पसंद बहुत खराब है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़