पश्चिम बंगाल की मंत्री का दावा, तृणमूल कांग्रेस तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में करेगी वापसी

chandrima bhattacharya

राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 39.70 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2019 के आम चुनाव में यह बढ़कर 43.3 प्रतिशत हो गया।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया कि भाजपा कई राज्यों में अपना जनाधार खो रही है और ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करेंगी। टीएमसी नेता और राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 के संसदीय चुनाव की तुलना में वोट प्रतिशत के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 39.70 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2019 के आम चुनाव में यह बढ़कर 43.3 प्रतिशत हो गया। 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल ने भाजपा पर लगाया फर्जी खबरें गढ़ने का आरोप, कहा- बंगाल में बाहर से ला रही है पर्यटक 

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दीदी (ममता बनर्जी) तीसरी बार सत्ता में आएंगी। भाजपा सत्ता में आने का दिवा-स्वप्न देख रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में केवल दो सीटें जीती थीं, लेकिन 2019 के चुनाव में राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 18 में जीत हासिल करके सत्तारूढ़ टीएमसी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभर कर सामने आयी। भाजपा को राज्य में 40.7 प्रतिशत वोट मिले। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने राजभवन जाकर राज्यपाल धनखड़ से की मुलाकात, जानिए इसका महत्व 

भट्टाचार्य ने भाजपा के पूरे भारत में समर्थन के दावे को नकारते हुए कहा कि पार्टी ने देश में 66 प्रतिशत विधानसभा सीटें खो दी हैं और केवल 12 राज्यों में स्पष्ट बहुमत हैं। पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य और कानून एवं न्याय राज्य मंत्री ने अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान, नंदीग्राम हिंसा की 14वीं बरसी पर भूमि अधिग्रहण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़