कश्मीर में पर्यटकों की भीड़ देखकर होटल, टैक्सी वालों और टूरिस्ट गाइडों के चेहरे खिले

kashmir tourism

देश के तमाम क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के चलते लोग कश्मीर का रुख कर रहे हैं। पहले यहां हालात ठीक नहीं होने के चलते लोग ठंड का मजा लेने के लिए अन्य पहाड़ी इलाकों में चले जाते थे लेकिन इस बार कश्मीर घाटी की ही ओर हर कोई खिंचा चला आ रहा है।

कोरोना के हालात सुधरते ही जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर दिन-रात विमानों की आवाजाही दर्शा रही है कि पर्यटन उद्योग के अच्छे दिन आ गये हैं। मार्च की ही बात कर लें तो पिछले एक दशक का रिकॉर्ड इस महीने टूट गया क्योंकि इस दौरान एक लाख 80 हजार से ज्यादा पर्यटक कश्मीर घूमने आये। यही नहीं नवरात्रि के शुरुआती छह दिनों में एक लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालु प्रसिद्ध वैष्णो देवी गुफा के दर्शन कर चुके हैं। यही नहीं इस बार अमरनाथ तीर्थयात्रियों के भी भारी संख्या में आने की संभावना है जिसके चलते तमाम तैयारियां की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra: 3 लाख तीर्थयात्रियों की उम्मीद, 11 अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण

देश के तमाम क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के चलते लोग कश्मीर का रुख कर रहे हैं। पहले यहां हालात ठीक नहीं होने के चलते लोग ठंड का मजा लेने के लिए अन्य पहाड़ी इलाकों में चले जाते थे लेकिन इस बार कश्मीर घाटी की ही ओर हर कोई खिंचा चला आ रहा है। यहां का मनोरम मौसम और वादियां हर किसी को आकर्षित कर रही हैं तो इसके अलावा लोग ट्यूलिप गार्डन, मुगल गार्डन आदि में सेल्फियां लेते और शिकारा की सैर करके आनंद लेते देखे जा सकते हैं। पर्यटकों की संख्या को देखकर जहां होटल उद्योग से जुड़े लोग खुश हैं वहीं शिकारा वाले तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य लोग भी खुश हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों और पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने अपनी खुशी का इजहार किया।

इसे भी पढ़ें: 44 हफ्तों के कड़े प्रशिक्षण के बाद बीएसएफ में शामिल हुए 242 रंगरूट

दूसरी ओर, जम्मू से 42 किलोमीटर की दूरी पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित तीर्थयात्रियों के आधार शिविर ‘कटरा’ में देश तथा विदेश के भक्तों के स्वागत की पूरी तैयारी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले छह दिनों में 1,76,174 तीर्थयात्रियों ने आधार शिविर से 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इनमें से नवरात्र के पहले दिन दो अप्रैल को सर्वाधिक 37,381 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इसके बाद दूसरे नवरात्र को 33,340, तीसरे दिन 29,078, चौथे दिन 27,302, पांचवें दिन 29,078 और छठे नवरात्र पर 20,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ ना हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। औसतन 27,000 से अधिक तीर्थयात्री प्रतिदिन दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। इस नौ दिवसीय महोत्सव का समापन रविवार को ‘महानवमी’ के दिन ‘पूर्णाहुति’ के साथ होगा। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हजारों तीर्थयात्रियों के प्रवाह को नियंत्रित करने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यहां नए साल पर भगदड़ मचने से 12 लोगों की जान चली गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़