टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के घर पर हमला किया

TRS
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

भाजपा के सांसद ने एक वीडियो में टीआरएस की विधान पार्षद कविता के खिलाफ कथित तौर परआपत्तिजनक बयान देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा था, जिसके बाद यह हमला हुआ। निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद के आवास पर टीआरएस के झंडे और स्कार्फ पहने लोगों ने हमला किया।

टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद धर्मपुरी अरविंद के घर पर हमला कर दिया, जिन्होंने कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। भाजपा के सांसद ने एक वीडियो में टीआरएस की विधान पार्षद कविता के खिलाफ कथित तौर परआपत्तिजनक बयान देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा था, जिसके बाद यह हमला हुआ। निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद के आवास पर टीआरएस के झंडे और स्कार्फ पहने लोगों ने हमला किया।

उन्होंने भाजपा नेता का पुतला भी फूंका, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया। भाजपा ने घटना की निंदा करते हुए इसे सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की हरकत बताया। मीडिया के एक वर्ग में खबरें आईं थीं कि भाजपाकविता को लुभाने की कोशिश कर रही है, जिसके आधार पर अरविंद ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के परिवार के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजक टिप्पणी की थीं।

अरविंद ने आरोप लगाया था कि टीआरएस का नाम बदलकर (भारत राष्ट्र समिति) बीआरएस करने से संबंधित कार्यक्रम के दौरान जब कविता को नजर अंदाज कर दिया गया था तो उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जतायी थी। पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी क्षेत्र) जॉयल डेविस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्हें अभी इस घटना के बारे में शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस अधिकारी ने सांसद के घर पर हुए हमले के बारे में कहा, “शिकायत मिलने पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।” हमले के बाद अरविंद ने ट्वीट किया, “टीआरएस के गुंडों ने मेरे घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की। उन्होंने मेरी मां को डराने की कोशिश की और हंगामा खड़ा किया।” भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने एक बयान में अरविंद के आवास पर हुए हमले की निंदा की। चुघ ने कहा, “टीआरएस के गुंडों ने गुंडागर्दी करते हुए घर में तोड़फोड़ की।”

घटना के बारे में टीआरएस की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अरविंद से शिकस्त खाने वालीं कविता ने आज दिन में कहा कि भाजपा के कुछ मित्रों ने उनसे संपर्क करके पार्टी में शामिल होने की “पेशकश” की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद पर भी निशाना साधा। कविता ने उनकी इस कथित टिप्पणी का खंडन किया उन्होंने खरगे को फोन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़