उत्तराखण्ड में ट्रक खड्ड में गिरा, 1 मरा, 11 घायल

पिथौरागढ़ से बीस किलोमीटर दूर टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार एक छात्र की मृत्यु हो गयी और सात छात्रों समेत 11 अन्य घायल हो गये।

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ से बीस किलोमीटर दूर टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार एक छात्र की मृत्यु हो गयी और सात छात्रों समेत 11 अन्य घायल हो गये। सुबह हुई इस दुर्घटना के समय गुरना राजकीय इंटर कालेज में पढ़ने वाले आठ छात्र लिफ्ट लेकर ट्रक के पीछे सामान ढोने वाले ट्राले में सवार हुए थे और अपने विद्यालय जा रहे थे। पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि ट्राला में छात्रों समेत कुल 12 व्यक्ति सवार थे।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि राजमार्ग चौड़ा करने की प्रक्रिया के दौरान सड़क के किनारे पड़े मलबे के कारण चालक को सड़क की चौड़ाई का अंदाजा नहीं लग पाया और वाहन गहरे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में पंत गांव के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र पुरोहित मेहता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायलों को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्रों में से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है और बेहतर उपचार के लिये उन्हें हल्द्वानी के उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिये रेफर किया जा रहा है। बाकी लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़