ट्रम्प आगरा यात्रा: सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे बंद हो जाएंगे ताज के टिकट काउंटर

आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सोमवार को आगरा आने से कुछ घंटों पहले सुरक्षा कारणों से ताजमहल में सैलानियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि ट्रम्प शाम सवा पांच बजे ताज महल परिसर पहुंचेंगे और करीब एक घंटा यहां रुकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘लोग सुबह ताज महल देख सकते हैं लेकिन टिकट पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक ही जारी किए जाएंगे और इसके बाद परिसर को राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के मद्देनजर खाली करा दिया जाएगा।’’
US President Donald Trump's Agra visit: Ticket counters at Taj Mahal to close at 11:30 am tomorrow, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2020
इस बीच, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के प्राधिकारियों ने ट्रम्प की यात्रा के मद्देनजर ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल की कब्रों को मिट्टी के लेप से चमकाया है। ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के दौरे के मद्देनजर उनके स्वागत के लिए ताजमहल को सजाया गया है।
अन्य न्यूज़